रूसी जहाज बैरेंट्स सागर में डूबा, 2 को बचाया, 17 लापता

Spread the love

मास्को, एएनआइ। रूस का ओनेगा जहाज नोवाया जेम्लिया द्वीप समूह के पास बैरेंट्स सागर में डूब गया है। इसमें सवार 19 लोगों में से दो को बचा लिया गया जबकि 17 अन्य लापता हैं। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार यह घटना जहाज के बर्फ से टकराने के कारण हुई। आपातकालीन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘चालक दल में 19 लोग शामिल थे। दो लोग बच गए।’ सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

 55 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »